Tuesday , February 25 2025

मछलियां मारने कुंड में फैलाया करंट, उसी की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

जबलपुर : मछलियों को मारने के लिए कुंड में फैलाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना कुंडम थाना क्षेत्र में 29 मार्च को रात करीब आठ बजे की है। कुंडम पुलिस ने बताया कि बटुआ निवासी रामप्रसाद मरावी का बेटा प्रदीप उर्फ दिलीप मरावी घटना की दोपहर हिरन नदी के महुआ धार स्थित कुंड में मछलियां पकड़ने गया था।

गांव में रहने वाले मकरंद सिंह व लक्ष्मण सिंह भी उसके साथ मौजूद थे। उनके मन में लालच आई कि क्यों न एक साथ सभी मछलियों का शिकार कर लिया जाए। जिसके बाद पास ही स्थित लालजी के खेत में लगे बोर से बिजली का कनेक्शन कुंड तक पहुंचा दिया गया। लक्ष्मण मरावी ने तार की व्यवस्था की और बोर से कनेक्शन से जोड़कर उसे कुंड में डाल दिया। जिसके बाद बिजली चालू करने का बटन दबा दिया। कुछ घंटे बाद शाम करीब 6-7 बजे लालजी के बोर के कनेक्शन से बिजली का तार अलग नहीं किया गया था। बावजूद इसके प्रदीप मरावी मरी हुई मछलियां पकड़ने के लिए पानी के कुंड में उतर गया।

कुंड में उतरते ही बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। रात्रि करीब आठ बजे उसकी मृत्यु की सूचना दोस्तों ने स्वजन को दी। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडम थाना प्रभारी का कहना है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी गहन छानबीन की जा रही है। मृतक के परिवार के सदस्य यदि किसी तरह का आरोप लगाते हैं तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथमदृष्टा यह पता चला है कि कुंड में मछलियों को मारने के लिए करंट फैलाए गया था वही करंट युवक की मौत का कारण बन गया।