Tuesday , February 25 2025

Coronavirus Madhya Pradesh News: सीएम श‍िवराज की अपील-कोविड रूपी संकट से मुकाबले के लिए सब एक हो जाएं

Coronavirus Madhya Pradesh News: भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्‍य प्रदेश में बढते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों से अपील की है।

श‍िवराज ने आज कहा कि जब मानवता पर संकट हो, तो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट होकर जनसेवा में लगना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मैं सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों से अपील करूंगा कि सारे मतभेद भूलकर कोविड रूपी संकट से मुकाबला करने के लिए एक हो जाएं।