Tuesday , February 25 2025

सुसनेर विधायक राणा विक्रमसिंह और उनके बेटे कोरोना पाजिटिव

सुसनेर (आगर-मालवा)। आगर-मालवा जिले के सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह एवं उनके बेटे राणा दिव्यांश सिंह कोरोना पाजिटिव आए हैं। विधायक राणा एवं उनके पुत्र दिव्यांश सिंह दोनों ही भोपाल के जेके अस्पताल में भर्ती है। विधायक ने ट्वीट कर खुद और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की जानकारी देकर संपर्क में आए लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट कराने की अपील की है। विधायक राणा लगातार लोगों से मास्क पहनने और कोरोना को लेकर सावधानी रखने की अपील करते है रहे हैं।

विधायक ने ट्वीट में लिखा है कि ‘कल मैंने कोरोना वायरस टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की पॉजिटिव आई है, मैं डाक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से एलएन आयुर्वेद कालेज और जेके अस्पताल भोपाल में भर्ती हूं। मैं पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद आपके बीच में आऊंगा। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से अपील है कि अपना कोरोना वायरस टेस्ट जरूर करवाएं।