Tuesday , February 25 2025

Migration Workers: फिर शुरू हुआ पलायन, इंदौर में हाइवे से आटो रिक्शा में गुजर रहे लोग

इंदौर, Migration Workers। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर वहां से मजदूरी और अन्य काम करने वाले दूसरे राज्यों के लोगों का पलायन शुरू हो गया है। लोग रिक्शा, बाइक और अन्य साधनों से अपने घर की ओर निकल पड़े हैं। इंदौर शहर से लगे हाइवे पर अब फिर से आटो रिक्शा और अन्य साधनों में अपना सामान बांधकर लोग अपने घरों की ओर लौटते नजर आ रहे हैं।

सुल्हानपुर के रहने वाले मोहम्मद असलम आटो में अपने साथी साहिल, जिशान, सिराज, आरिफ के महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचे। यहां कुछ देर ठहरने के बाद वे वापस घर की ओर निकल पड़े, वे शुक्रवार शाम पांच बजे से चले थे। उनका कहना कि अब महाराष्ट्र में रोजी रोट बंद हो गई है, इसलिए सामान लेकर निकल गए हैं। पिछले बार लगे लाकडाउन के दौरान वे ट्रक से अपने घर के लिए निकले थे।