Tuesday , February 25 2025

Lockdown In Durg: दुर्ग जिले में 19 तक बढ़ा लॉकडाउन

रायपुर l Lockdown In Durg: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से दुर्ग जिले में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। दुर्ग जिले में छह से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया गया था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस लॉकडाउन के नतीजे प्रभावी रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है। इसके परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने सभी से आग्रह है कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में पूरा सहयोग करें।