Tuesday , February 25 2025

सासाराम: खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

बिहार के सासाराम के कैमूर पहाड़ी की तराई में स्थित मां पनियारी देवी के समीप खेत की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक चेनारी थाना क्षेत्र के पिठीयाव गांव निवासी 48 वर्षीय कलामुद्दीन मियां बताया जाता है। घटनास्थल पर चेनारी बड्डी व चेनारी थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मृतक को एक गोली लगी है।