Tuesday , February 25 2025

MP Coronavirus Update: मध्य प्रदेश में एक दिन में मिले 10 हजार से ज्‍यादा नए संक्रमित, 53 ने तोड़ा दम

MP Coronavirus Update । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। बुधवार को कोरोना के नए मरीजों का 10 हजार से ऊपर पहुंच गया। सभी जिलों में मिलाकर कुल 10,166 मरीज मिले हैं। 47,820 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस लिहाज से संक्रमण दर 21 फीसद रही। यानी जांच कराने हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 55,694 हो गई है। इनमें 21 हजार मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक हफ्ते में दोगुनी हो गई है। बीमारी फैलने की यही रफ्तार रही तो 22 अप्रैल तक एक लाख मरीज हो जाएंगे। वहीं, बुधवार को अलग-अलग जिलों में मिलाकर 53 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है।

इस तरह बढ़ रहे सक्रिय मरीज

दिनांक — कुल सक्रिय मरीज

15 अप्रैल — 55,694

14 अप्रैल –49,551

13 अप्रैल — 43,539

12 अप्रैल –38,651

11 अप्रैल –35,316

10 अप्रैल –32,707

9 अप्रैल –30,486

8 अप्रैल –28,060

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या–3,73,518

अब तक मौत- 4365

अब तक स्वस्थ-3,13,459

जांचे गए सैंपलों की संख्या, मरीज और संक्रमण दर (फीसद में)

14 अप्रैल –47,820–10,166-21

13 अप्रैल — 44,732–9,720–21.7

12 अप्रैल –46,526–8,998–19.3

11 अप्रैल –38,306–6,489–16.9

10 अप्रैल –39,288–5,939–15.1

9 अप्रैल –37,538–4,986–13.2

8 अप्रैल –37,462–4,882–13

7 अप्रैल–33,463–4,324–12.9

6 अप्रैल–33,419–4,043–12

5 अप्रैल–33,493–3,722–11.1

4 अप्रैल–31,389–3,398 –10.8

3 अप्रैल–28,705–3,178–11

2 अप्रैल–27,231–2,839–10.4

1 अप्रैल–26,514–2,777–10

एक हफ्ते बाद मरीजों की संख्या में आ सकती है कमी

हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ. लोकेंन्द्र दवे ने कहा कि एक हफ्ते बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि अभी तक ट्रेंड यही रहा है कि करीब चार हफ्ते मरीज बढ़ते हैं, फिर कम होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से धीरे-धीरे मरीज कम होने लगेंगे।