Tuesday , February 25 2025

Jabalpur Corona News: एक पखवाड़े में 44 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी संक्रमित, हौसला बढ़ाने सड़कों पर घूमे आइजी और एसपी

जबलपुर: एक पखवाड़े के भीतर दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दो थाना प्रभारी समेत 44 से ज्यादा पुलिस जवानों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से वरिष्ठ अधिकारी चिंतित हो गए हैं। इसके विपरीत पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बावजूद जवानों और अधिकारियों का हौसला कम नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी और जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं ताकि जबलपुर के नागरिकों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाया जा सके। विदित हो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल, गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू समेत तमाम जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमण की चपेट में आए ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में है और उनकी सेहत में सुधार है।

कर्तव्य की बेदी पर बढ़े चलो-बढ़े चलो : सामने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी है। जिससे नागरिकों को हर हाल में बचाना है और स्वयं को भी सुरक्षित रखना है। सामने बड़ी चुनौती है इसलिए पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य की बेदी पर बढ़ाते चलो। उक्त बातें पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने गुरुवार को पुलिस जवानों से कही। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत आइजी चौहान कोविड की ड्यूटी में तैनात जवानों के बीच पहुंचे और उनका हौसला बढ़ गया। दोनों अधिकारी भ्रमण करते हुए बड़ी ओमती, छोटी ओमती, घमापुर चौक, भानतलैया सिंधी कैंप, रद्दी चौकी, अधारताल तिराहा पहुंचे। इस दौरान सभी चैकिंग पाइंट पर रुककर जवानों को कोरोना से बचाव करने की समझाइश दी। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि सावधानी बरतना है। महामारी के दौर में पुलिस जवान व अधिकारी जिस निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने जवानों को शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटइजर का उपयोग करने को कहा। पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने कहा कि इस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए नागरिकों का सचेत होना बहुत आवश्यक है। पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं परंतु नागरिकों को भी जिम्मेदार बनना पड़ेगा।