Tuesday , February 25 2025

Gwalior Corona Virus News: अस्पताल में हुई मरीज की माैत, खाे गया शव, स्वजन हाे रहे परेशान

Gwalior Corona Virus News:  जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बीते राेज एक मरीज की माैत हाे गई। डाक्टराें ने स्वजनाें ने कहा कि मृतक का दाह संस्कार प्रशासनिक अफसराें की माैजूदगी में हाेगा, इसलिए वह सीधे लक्ष्मीगंज ही पहुंच जाए। स्वजन घर चले गए, शुक्रवार काे जब अस्पताल पहुंचे ताे पता चला कि शव वहां नहीं है। इसके बाद से वह डेडहाउस आैर अस्पताल के बीच चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन शव का कहीं काेई पता नहीं चल रहा है। परेशान हाेकर स्वजन लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंचे, लेकिन वहां भी डेडबॉडी नहीं पहुंची है।

सुरेश नगर ग्वालियर निवासी 57 वर्षीय बैजनाथ सिंह कुशवाह की दाे दिन पहले रिपाेर्ट पॉजिटिव आई थी। काेराेना की पुष्टि हाेने के बाद स्वजनाें ने उनकाे आेम नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया था। शाम तक भर्ती रखने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि उनके यहां अॉक्सीजन की व्यवस्था नहीं है, इसलिए आप सरकारी अस्पताल में ले जाआे। परेशान स्वजन निजी नर्सिंग हाेम से मरीज काे लेकर जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। जहां गुरूवार काे सुबह पांच बजे उनकी माैत हाे गई। स्वजन भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए। यहां डाक्टराें ने कहा कि काेविड मरीज का अंतिम संस्कार प्रशासनिक अधिकारियाें की माैजूदगी में हाेता है। आप लाेगाें काे सूचना दे दी जाएगी ताे आप लाेग लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ही पहुंच जाना। स्वजन घर लाैट गए। जब काेई खबर नहीं मिली ताे शुक्रवार काे फिर स्वजन अस्पताल पहुंचे, जहां से बताया गया कि शव ताे यहां से डेडहाउस पहुंचा दिया गया है। जब स्वजन डेडहाउस पहुंचे ताे बताया गया कि यहां शव पहुंचा ही नहीं है। अस्पताल आैर डेडहाउस चक्कर लगाने के बाद स्वजन परेशान हाेकर लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंच गए। जहां पता चला कि बैजनाथ कुशवाह का शव वहां भी नहीं पहुंचा है। खबर लिखे जाने तक शव का कुछ पता नहीं चल सका था।