Wednesday , December 18 2024

बलिया :शराब पीने से युवक की मौत

 

unnamedसुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार की शाम को अत्यधिक शराब पीने से दिलीप पांडेय (25) की मौत हो गई। यह शाम को शराब पीकर घर गया। इसके बाद सो गया। अगले दिन सुबह जब लेट तक नहीं उठने पर परिवार वालों को शंका हुई। काफी प्रयास के बाद भी नहीं उठा। इस पर उसे चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक शराब पीने का आदी था। वह एक दिन पूर्व शाम को चट्टी पर शराब पीने के बाद घर जाकर सो गया। परिवार वालों ने अत्यधिक नशे में होने के कारण उससे बोलना ठीक नहीं समझा। अगले दिन देर तक नहीं उठने पर उसे जगाने का प्रयास किया गया। परिवार वालों को शंका है कि उसे शराब में कुछ मिलाकर पिला दिया गया था।