Wednesday , December 18 2024

बलिया :डीएम की मौजूदगी में आत्मदाह का प्रयास

 

hh_bal03balpic27-03-01-2017-1483449646_storyimage

बेल्थरा रोड  में मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस के दौरान एक महिला ने जान देने की कोशिश की। डीएम गोविन्द राजू एनएस की मौजूदगी में हुई इस घटना से अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। महिला वकील के सहयोग से उसे काबू में किया जा सका। महिला भूमि विवाद को लेकर तहसील दिवस पहुंची थी।

ककरासो निवासी गीता रानी की अवायां गांव में जमीन है, उसकी जमीन पर कथित रुप से दबंगों ने दीवार खड़ी कर दी है। गीता ने पिछले तहसील दिवसों में इसकी शिकायत की थी। मुख्य तहसील दिवस में भी वह फरियाद लेकर पहुंची थी। इस दौरान जब उसे यह लगा कि अधिकारी उसकी शिकायत को गंभीरता ने नहीं ले रहे हैं तो वह छत से कूदकर जान देने की धमकी देते हुए बाहर की तरफ दौड़ी। लोगों ने वहां उसे किसी तरह रोक लिया तब उसने मौके पर उपस्थित अपनी पुत्री प्रिया को मिट्टी का तेल लाने के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसकी पुत्री को तहसील गेट के पास जाकर रोक लिया। गीता व उसकी पुत्री को काबू में करने के लिए अंत: पुलिस ने महिला वकील सविता सिंह पटेल का सहयोग लेना पड़ा। सविता अपने साथ मां-बेटी को थाने ले गयी। काफी समझा-बुझाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाने के बाद वापस घर भेज दिया। इस घटना से तहसील परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।