Wednesday , December 18 2024

गाजीपुर :चोरी के बाद सामान व बाइक छोड़कर भागे चोर

unnamed

कासिमाबाद (गाजीपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में सोमवार की रात आबिद अली के घर चोर धमक गए। वे दो सिलेंडर व पांच सौ नकदी समेत अन्य कागजात समेटकर भागना चाहे। इससे पहले ही आबिद के पुत्र इरशाद की नींद खुल गई। वह शोर-शराबा किया तो चोरी का सामान व अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक के सहारे अब चोरों की तलाश कर रही है।

आबिद अली का परिवार रात के पहर खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो रहा था। इसी बीच मौका पाकर चोर दीवार फांदकर कमरे में प्रवेश किए और सिलेंडर समेत अन्य सामान समेटने लगे। इसी बीच आबिद के पुत्र की नींद खुल गई। वह शोर-शराबा किया तो वे चोरी का सामान अपने बाइक पर लादकर भागने लगे। इसी दौरान एक ग्रामीण सामने आ गया। बाइक अचानक ग्रामीण से टकरा गई और चोर गिर गए। ग्रामीण उन्हें पकड़ना चाहे इससे पहले वे पैदल ही भाग निकले। थानाध्यक्ष विकास पांडेय ने बताया कि बाइक के बारे में पता कर चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।