Wednesday , February 26 2025

बांका में पारिवारिक कलह में दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत और गंभीर हालत में पति भागलपुर रेफर

बिहार के बांका में टाउन थाना क्षेत्र के लकड़ी कोला गांव में पारिवारिक कलह के बीच एक दंपती ने जहर खा लिया। इसमें पत्नी गीता देवी (45) की मौत हो गई जबकि पति घनश्याम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। 

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव सदर अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं तफ्तीश जारी कर दी। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इधर, जानकारी के अनुसार घनश्याम यादव एवं गीता देवी के बीच गुरुवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम यादव को दो बेटा एवं दो बेटी है। दोनों बेटियों की शादी कर दी गई है। जबकि दोनों बेटा ट्रक में मजदूरी का काम करते हैं।