Wednesday , February 26 2025

Bilaspur Crime News: बिलासपुर के सिरगिट्टी में सब्जी विक्रेता पर हंसिया से हमला, आरोपित फरार

Bilaspur Crime News: सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी में लेनदेन को लेकर सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। इस बीच एक विक्रेता ने दूसरे पर हंसिया से हमला कर दिया। हमले में घायल को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में हडकंप मचा हुआ है।

सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले गोपाल धुरी सब्जी विक्रेता हैं। मंगलवार की सुबह वे गांव में सब्जी बेच रहे थे। इस बीच गांव में रहने वाले एक अन्य सब्जी बेचने वाले से उनका विवाद हो गया। विवाद के दौरान सब्जी विक्रेता ने गोपाल पर हंसिया से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपित फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल को अस्पताल भेजा। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित फरार बताया जा रहा है।