Wednesday , December 18 2024

गाजीपुर :प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर तालाबंदी

 

unnamedजमानियां (गाजीपुर): ¨हदू पीजी कालेज में प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को छात्र संघ महामंत्री प्रीति सिंह  के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने जल्द ही प्राध्यापकों की नियुक्ति होने का आश्वासन दिया। इसे बाद छात्रों ने गेट का ताला खोला। छात्र छात्राओं कहना था कि महाविद्यालय में काफी लंबे समय से मनोविज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय के प्राध्यापक सेवानिवृत हो गए है। अब तक उक्त विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रबंध तंत्र द्वारा नहीं किया जा सका है। इससे पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। बार बार सूचना देने के बाद भी कालेज प्रबंध तंत्र इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इधर, महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र नाथ सिंह  ने बताया कि प्राध्यापकों की नियुक्ति आयोग द्वारा नहीं किया गया। पठन-पाठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।