Wednesday , December 18 2024

कुशीनगर :पारिवारिक ड्रामा में व्यस्त यूपी सरकार, भूखे मर रहे लोग : आदित्यनाथ

yodi

गोरखपुर के भाजपा सांसद महंत योगी आदित्यनाथ कुशीनगर के दुदही ब्लाक के मठिया माफी और पडरौना के नाहर छापर गांव पहुंचे।

मठिया माफी में दो भाइयों एवं नाहर छपर में एक युवक की भूख और बीमारी से पिछले दिनों मौत हो गयी थी। योगी ने इन मौतों के लिए प्रदेश की सपा सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार पारिवारिक ड्रामा में व्यस्त है तो प्रशासन भ्रष्टाचार में। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू किये जाने के बावजूद लोग भूख से मर रहे हैं। योगी प्रशासन पर जमकर बरसे।