Saturday , January 18 2025

मऊ :डॉ. अलका की सेवा को मिला सम्मान

alka

बेटियों को बचाने के लिए किए प्रयासों व बेटी शिशु को बढ़ावा देने के लिए हुए डॉ. अलका राय के प्रयासों को सम्मान मिला है। लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने उनके कार्यों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है। इसका विमोचन बीते दिनों नई दिल्ली में हुआ। डॉ. राय वर्षों से बेटियों के संव‌र्द्धन के लिए उनके जन्म लेने पर अपने अस्पताल तथा उनके परिजनों में खुद मिठाई बांटती हैं। प्रसूता मां को एक हरी साड़ी, पोषण किट तथा उसके पिता को 11 सागौन के पौधे भेंट कर उसके भावी जीवन के लिए उनका रोपण करने तथा संव‌र्द्धन करने का परामर्श देती हैं इसके अतिरिक्त गांवों में जाकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा विद्यालयों में पहुंचकर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं। उनके इन कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आंदोलन की प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला। मंगलवार को भारत विकास परिषद के सुशील अग्रवाल, रवीश तिवारी, पंकज कपूर, मधुलिका बरनवाल, आशीष टंडन, डॉ. एसएन राय आदि ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित किया। – See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mau-15316583.html#sthash.YYcJBo4L.dpuf