Monday , November 18 2024

मऊ :समायोजन प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों ने की मांग

unnamed

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को मुंशीपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर हुई। बैठक के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के आदेश कि ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से शीघ्र शुरू कराने की मांग की गयी।

जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि संगठन काफी दिनों से मांग कर रहा था कि नगर क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को ग्रामीण क्षेत्रों से पूरा किया जाए। नगर अध्यक्ष चंद्रधर राय ने कहा कि नगर क्षेत्र में 45 शिक्षकों की पदोन्नति से बीसों प्रस्ताव एकल हो गये हैं। बेसिक शिक्षाधिकारी आरटीई के अनुसार 1:40 पर गणना कर शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से नगर क्षेत्र के लिए आवंटन के लिए शीघ्र विज्ञप्ति जारी करें। मंत्री सुधा वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से नगर में आने वाले शिक्षकों के लिए सेवाकाल का भी प्रतिबंध नहीं है। बैठक में ओमप्रकाश सिंह, भारत भूषण सिंह, नसीम अंसारी, वीरेन्द्र, वीभा राय, मंजूलता, मीरा सहित अन्य मौजूद रहे।