Sunday , November 17 2024

मऊ :सक्रिय अपराधियों की होगी सघन तलाशी

मऊ : आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराने व स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किए जाने हेतु थानावार केंद्रीय पुलिस बल का एरिया डामिनेशन, फ्लैग मार्च का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पांच व जनवरी को नौ बजे व पांच बजे नगर कोतवाली, सरायलखंसी, दक्षिणटोला, सात व आठ को घोसी, दोहरीघाट, कोपागंज, नौ व 10 को मुहम्मदाबाद गोहना, रानीपुर, चिरैयाकोट, तथा 11 व 12 जनवरी को नौ बजे व पांच बजे मधुबन, हलधरपुर में फ्लैग मार्च निकलेगा।

कोतवाली, सरायलखंसी व दक्षिण टोला में कराए जाने वाले एरिया डामिनेशन, फ्लैग मार्च के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार ¨सह होंगे। मार्च के दौरान थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों , अवैध शराब, शस्त्र निर्माताओं तथा मतदाताओं को डराने धमकाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सघन तलाशी-दबिश भी दी जाएगी। घोसी, दोहरीघाट, कोपागंज क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी घोसी रवींद्र ¨सह होंगे, मुहम्दाबाद, रानीपुर व चिरैयाकोट के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद अनिल कुमार व मधुबन, हलधपुर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मधुबन आनंद कुमार होंगे। संबंधित क्षेत्राधिकारी फ्लैग मार्च के प्रतिदिन की कार्यवाही व परिणाम से पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी सहित संबंधित को समय से अवगत कराते रहेंगे।