Wednesday , December 18 2024

वाराणसी :डीपीआर तैयार, वन बीएचके का होगा समाजवादी आवास

unnamed

वाराणसी : प्रदेश सरकार की समाजवादी आवास योजना के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण ने डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर लिया है। इसके तहत सस्ते दर पर वन बीएचके यानी बेड रूम, हाल व किचन का आवास तैयार किया जाएगा। बड़ा लालपुर इलाके में योजना प्रस्तावित की गई है जहां जी प्लस थ्री का टावर बनेगा जिसमें 56 फ्लैट आकार लेंगे।

विकास प्राधिकरण ने कार्य को गति देते हुए बीते वर्ष 29 दिसंबर को आवास निर्माण संबंधित निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली है जिसके तहत निर्माण सामग्री की खरीद होगी लेकिन फ्लैट निर्माण की जिम्मेदारी खुद विकास प्राधिकरण उठा रहा है ताकि गुणवत्ता प्रभावित न हो। इसे देखते हुए विभाग के अनुभवी अधिशासी अभियंता गोपाल कृष्ण को योजना पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अफसरों का दावा है कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक आवास निर्माण शुरू हो जाएगा और वर्ष के अंत तक आवास आवंटन भी कर दिया जाएगा। आवास आवंटन लाटरी सिस्टम पर आधारित होगा। लाटरी प्रक्रिया में शामिल जरूरतमंदों को आवास दिए जाएंगे। यह योजना अल्प व मध्यम आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रख कर बनाई गई है।

एक नजर में योजना

-10 करोड़ का अनुमानित बजट

-सात करोड़ में बनेंगे फ्लैट

-तीन करोड़ से जमीन की खरीद

-ग्राउंड के साथ तीन तल का टावर

-मजबूत बनेंगे 56 आवास

आवास के लिए ये सहूलियतें

-आवास की अनुमानित कीमत 17 से 20 लाख रुपये

-किस्तों में कीमत अदायगी की सुविधा

-टावर के सामने होगा छोटा मैदान

-मानक के अनुरूप रास्ता, बिजली, पानी, ड्रेनेज आदि की सुविधा।

– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-15314309.html#sthash.5ffglqGE.dpuf