Saturday , January 18 2025

अमेठी में एक परिवार के 11 लोगों की गला रेतकर हत्या

amethi-1483507181-1483510274
दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में ‌‌दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां बुधवार तड़के एक ही परिवार के 10 लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मरने वालों में 6 बच्चे हैं। घर के मुखिया की लाश फंदे पर लटकी मिली  है। इस हादसे से हड़कंप मच गया है।

घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाने के महोना गांव की है। ख़बर के मुताबिक सभी को धारदार हथियार से मारा गया है जबकि परिवार का मुखिया जमालुद्दीन (45) की बॉडी फांसी के फंदे से लटकी मिली।

परिवार में में सिर्फ जमालुद्दीन की पत्नी बची है, जिसे बेहोशी की हालत में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। पत्नी के होश में आते ही मामले की वजह सामने आने की उम्मीद है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आईजी और डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

ग्रामीण इस बात की भी आशंका जता रहे हैं परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद मारा और फिर फांसी लगा ली।