Wednesday , February 26 2025

Lockdown In Raipur: रायपुर में 31 तक लाकडाउन, कपड़ा, सराफा और इलेक्ट्रानिक्स दुकान भी खुलेंगे

Lockdown In Raipur: राजधानी समेत जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लाकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दिया है। इस बार मुहल्लों व कालोनियों की किराना दुकानों के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक्स दुकानें, सराफा और कपड़ा बाजार को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। वहीं होम डिलीवरी आगे भी चलती रहेगी।

लोगों के लिए फल, सब्जी, राशन आदि की होम डिलीवरी शाम छह बजे तक हो सकेगी। प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों और कारोबारियों का भारी दबाव है इसके कारण इस बार छूट अधिक मिलेगी, हालांकि मल्टीप्लेक्स, टाकीज आदि, माल, स्वीमिंग पूल आदि बंद रहेंगे। जिला प्रशासन अभी गाइडलाइन तैयार कर रहा है।