Sunday , November 17 2024

गोरखपुर :राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों पर : प्रो.राम अचल

 

गोरखपुर : किसी भी राष्ट्र की गुणवत्ता वहां के नागरिकों पर निर्भर करती है। नागरिकों की गुणवत्ता शिक्षा पर निर्भर करती है। शिक्षा की गुणवत्ता का सीधा संबंध शिक्षकों से है। अत: भारत राष्ट्र के उत्थान का दायित्व शिक्षकों पर ही है। शिक्षक ही राष्ट्र के उत्थान के साथ-साथ एकता और अखंडता को बरकरार रख सकते हैं।

यह बात प्रो.राम अचल सिंह, पूर्व कुलपति राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित ह्यूमन रिसोर्स सेंटर में 106वें अभिविन्यास कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कही। शिक्षक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो.रामअचल ने कहा कि शिक्षकों पर चरित्र निर्माण की भी महती जिम्मेदारी है। हमें अतीत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरणा लेकर बच्चों का विकास करना है।

अभिविन्यास कार्यक्रम में झारखंड, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली आदि प्रदेशों से शिक्षक प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। इससे पूर्व मेजबान केंद्र की निदेशक प्रो.कीर्ति पांडेय ने अतिथि स्वागत करते हुए अभिविन्यास पाठ्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।