Wednesday , December 18 2024

कलह दूर करें मुलायम-अखिलेश, एक मंच पर आएं सेकुलर दल : तेजस्वी

tejsvi

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (यूपी) मेें सभी सेकुलर दल मिलकर चुनाव मैदान में आएं। वहां समाजवादी पार्टी (सपा) भी अपना कलह दूर कर एकजुट हो। अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव को एक मंच पर आना चाहिए।

सपा को नसीहत देते हुए तेजस्वी ने कहा कि यूपी चुनाव में कम्युनल ताकतों को रोकने के लिए सेकुलर ताकतों की एकजुटता बहुत जरूरी है। सपा को भी कलह दूर कर एकजुटहोना चाहिए। ज्यादातर लोग अखिलेश यादव के साथ हैं, लेकिन चुनाव में मुलायम सिंह यादव को भी साथ लाना होगा। यूपी का चुनाव कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) सहित सभी सेकुलर ताकतें मिल कर लड़ें।

तेजस्वी ने बीसीसीआइ के विवाद पर भी अपनी राय दी। कहा कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। बीसीसीआइ में जो भी राजनेता आये, अच्छा काम करे। न्यायालय के फैसले का पालन होना चाहिए।