Sunday , November 17 2024

देवरिया :खुले में शौचमुक्त गांव बनाने पर 23 प्रधान सम्मानित

dec
प्रयास को सम्मान

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौचमुक्त गांव बनाने पर बुधवार को जिला पंचायत सभागार में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 23 ग्राम प्रधानों और सचिवों को खुले में शौचमुक्त बनाने पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसमें विकास खंडों के चैंपियंस को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि आज जो भी गांव ओडीएफ हुए हैं। उनको ओडीफ बनाने में विशेष सहयोग किया है। ओडीएफ गांव होने के बाद कई योजनाएं संचालित हो रही है, जिसका लाभ इन गांवों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि खुले में शौचमुक्त गांव बनने के बाद 150 परिवार है। उस गांव को नौ लाख रुपये विकास कार्य के लिए दिया जाता है। 151 से 300 परिवार तक 12 लाख रुपये, 301 से 500 परिवार पर 15 लाख रुपये तथा इससे अधिक परिवार पर 20 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इस धनराशि से गांव में कूड़ा-करकट एवं बेकार पानी के निकासी का सुनियोजित प्रबंधन किया जाएगा। समारोह को परियोजना निदेशक रविशंकर राय, जिला विकास अधिकारी मंशा राम यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव आदि ने ओडीएफ गांव बनाने के लिए अन्य गांवों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान शशि प्रभा द्विवेदी, शीला देवी, रामरती देवी को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय, स्वामीनाथ गुप्ता, राजेंद्र पांडेय, राजेश यादव, ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन बृजेश कुमार पांडेय ने किया।

ये प्रधान सचिव हुए सम्मानित

देवरिया : भरवलिया की प्रधान श्रीमती राजकली देवी व सचिव शिव कुमार मिश्र, चेतनछापर की प्रधान श्रीमती ऊषा देवी व सचिव चंद्रिका प्रसाद, गौतमा के प्रधान उदय प्रताप यादव व सचिव मेहताब आलम, भरहा बाबू के प्रधान सतीश पांडेय, करजहीं के रामप्रताप व रामछबिला, बभनियांव व बभनियांव हरदो के प्रधान र¨वद्र चौरसिया व सचिव रमाशंकर यादव, खुदिया मिश्र की प्रधान श्रीमती निर्मला देवी व सचिव इरसाद जफर, बभनी सकरापार के प्रधान ऊषा ¨सह व सचिव जयनरायन शाही, सुरजीपुर के प्रधान प्रमोद यादव व सचिव नितीश भारती, धरहनिया के प्रधान पवन कुमार पांडेय व सचिव चंद्रप्रकाश दूबे, अंजान की प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी व सचिव मानवेंद्र कुमार शाह, मुजहना के प्रधान गामा यादव व सचिव सतीश शाही, भेवली के प्रधान प्रेम शंकर तिवारी व सचिव लल्लन कुमार पांडेय, सकरापार के प्रधान विजय यादव व सचिव श्रीमती रेखा रानी, नामेगौरी के प्रधान अनिरुद्ध शुक्ला व सचिव लल्लन प्रसाद, विशुनपुरा की प्रधान किसमतुन निशा व सचिव अश्वनी मल्ल, सवरेजी रूप के प्रधान शिवधारी व अश्वनी मल्ल, हड़हा के प्रधान रमेश कुमार यादव व सचिव सुरेश कुमार मौर्य, महदहा बाग के प्रधान राधेश्याम यादव व सचिव दीनानाथ यादव, श्रीनगर के प्रधान मनोज मिश्र व सचिव चंद्रभान शर्मा व गोपालपुर के प्रधान माधवशरण पांडेय व सचिव रामदयाल ¨सह को पुरस्कृत किया। इसके अलावा 80 चैंपियंस को भी सम्मानित किया गया।