Wednesday , February 26 2025

Murder In Raipur: आपसी रंजिश के चलते तीन दोस्तों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत, दो जख्‍मी

रायपुर। Murder In Raipur: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके के मलसाय तालाब के पास मंगलवार दोपहर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां चेतन साहू नामक युवक की मौत हो गई है। चाकूबाजी की इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको इलाज़ के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है। यहां तीन दोस्तों में आपसी पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हुई। घायलों का नाम रसिक सोनी व यशवंत जायसवाल है।