Saturday , December 28 2024

मुलायम ने अखिलेश सरकार से पूछा था क्यों नहीं की भर्तियां,

mulayam-singh-yadav_1478359222शासन ने दावा किया है कि अखिलेश सरकार ने अभी तक कुल 4.58 लाख नौकरियां दी हैं। ये दिलचस्प है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की ओर से पांच लाख खाली पदों को लेकर सवाल उठाने के दो दिन बाद सरकार की ओर से ये आंकड़े पेश किए गए।  
सपा मुखिया ने बुधवार को बरेली की सभा में परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मुख्यमंत्री से पूछने को कहा था कि उन्होंने पांच लाख भर्तियां क्यों नहीं कीं? मुलायम का कहना था कि इन पदों पर भर्तियां हो जातीं तो सूबे में कानून-व्यवस्था बेहतर होती। बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलती। वे और उनके परिवार समृद्ध होते। नेताजी के इस बयान के बाद ही सरकार हरकत में आ गई। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने शुक्रवार को सभी प्रमुख सचिवों व सचिवों के साथ बैठक कर विभिन्न चयन आयोगों व विभागों के स्तर पर पिछले साढ़े चार साल में की गई भर्तियों की जानकारी तलब की।