Wednesday , February 26 2025

SDRM Recovered Dead Body: खारुन नदी में डूबे युवक की 23 घंटे बाद मिली लाश

रायपुर। SDRM Recovered Dead Body: राजधानी रायपुर के खारुन नदी में डूबे युवक की तलाश में एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह शुरू किया गया। घंटों मशक्‍कत के बाद एसडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोरों की टीम ने शव को 23 घंटे बाद बरामद कर लिया।

बता दें कि काठाडीह इलाके के सातपाखड़ घाट में पिकनिक मनाने गए 19 वर्षीय युवक मोहम्मद असलम की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक राजातालाब ताजनगर निवासी है। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था, जहां नहाते समय वह डूब गया था।

शव को बरामद करने के लिए रविवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका था। अंधेरा होने व बारिश के कारण रेस्क्यू को बंद करना पड़ा था। फिलहाल मुजगहन थाना पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।