Wednesday , February 26 2025

मुरादाबाद : चौकीदार ने एक माह का वेतन मंदिर और मस्जिद को किया दान

एक चौकीदार ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और मस्जिद के लिए अपना एक माह का वेतन दान किया है। मझोला थानाक्षेत्र के गांव भोला सिंह की मिलक उर्फ सोनकपुर देहात निवासी नईम आलम चौकीदार के पद पर तैनात है। 

नईम को प्रति माह ढाई हजार रुपये वेतन मिलता है। उसने साढ़े 12 सौ रुपये अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और साढ़े 12 सौ रुपये अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को दान किए है। नईम आलम ने बताया कि वह कैश लेकर डीएम कार्यालय गया था।

वहां से पता चला कि रकम बैंक खाते में ही जमा करनी होगी। नईम का कहना है कि वह मंदिर मस्जिद दोनों का सम्मान करता है। हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए और अपने देश की हिफाजत करनी चाहिए।