Wednesday , December 18 2024

बलिया :चुनाव कार्य में खलल डालने पर होगी जेल

बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनएस ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोष देता है या लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित को एक वर्ष तक की कारावास या जुर्माने से दंडित करने का प्रावधान है।