Wednesday , February 26 2025

चंदौली: मजदूर की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या, सिर धड़ से किया अलग

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले मजदूर मेघा बिंद(55) की मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, पहलादुपर गांव के कई लोग डबरिया गांव के ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करते हैं। उसी में मेधा बिंद भी है। मंगलवार की सुबह ईंट भट्टे पर फावड़े से ही सिर को धड़ से अलग कर हत्या कर दी गई। इस मामले में हत्या करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

धानापुर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने की बात कही। इस संबंध में धानापुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रहलादपुर निवासी मेधा बिंद की हत्या लखईपुर ग्राम निवासी वीरेंद्र ने फावड़े से कर दी है। जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बताया जा रहा है। वहीं इस घटना को देखकर ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। जिसमें वह अभी अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।