Tuesday , January 21 2025

UP BEd JEE 2021 :संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा अब इस तारीख को होगी, शासन ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। यह परीक्षा अब 18 जुलाई को होगी और पांच अगस्त को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। पहले यह परीक्षा 19 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इसका आयोजन नहीं कराया जा सका।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने गुरुवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इस बारे में पत्र लिखा है।

प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को ही सौंपी गई थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 जुलाई, प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तिथि पांच अगस्त, ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होने की तिथि 10 अगस्त तथा शैक्षणिक सत्र के शुरू होने की तिथि 30 अगस्त तय की गई है।

प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है।