घोसी थानाक्षेत्र में गत दो दिनों के अंदर सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई लूटकांड व अपहरण की घटना होने से क्षेत्र के सर्राफा कारोबारियो में दहशत व्याप्त है। सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर बुधवार की देर शाम थानाध्यक्ष की अध्यक्षता ने थाना प्रांगण में बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी से अपनी दुकानो में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील किया।
कोपागंज कस्वा बाजार में लगभग 105 स्वर्ण करोवारी हैं। जबकि 80 प्रतिशत स्वर्ण करोबारियों ने अपने-अपने प्रितिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा चुके हैं और अभी भी 20 प्रतिशत करोबारी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवा सके हैं।
जबकि इस बीच जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पास स्थित भातकोल बाजार में स्वर्ण कारोबारी के साथ हुई घटना को लेकर स्वर्ण करोवारी काफी दहशत में है। इसे लेकर कोपागंज थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने कस्वे के सभी स्वर्ण करोवारियो की बैठक कर उन्हें अविलम्ब अपनी अपनी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील किया।
साथ ही अभी को चेताया कि दुकान पर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे। अगर इस दरम्यान कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे कि समय रहते उस की जांच कर कार्यवाही की जा सके। इस दौरान कैलास वर्मा, कृष्णा नन्द वर्मा , पिंटू वर्मा, सन्तोष वर्मा, सोनू सहित सभी स्वर्ण करोवारी उपस्थित रहे।