Saturday , January 18 2025

बलिया :संकल्प यात्रा निकाल चंद्रशेखर को किया याद

sankalp-yatra_1483713575

छात्र युवा अधिकार मंच के बैनर तले जिले के युवाआें ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर द्वारा निकाली गई पदयात्रा की 34 वीं वर्षगांठ पर संकल्प मार्च निकाला। युवाआें ने कहा कि आज के ही दिन चंद्रशेखर ने ऐतिहासिक पदयात्रा कन्याकुमारी से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली थी। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के युवाओं को उनके बताए गए मार्गो पर चलने के लिए संकल्प दिलाने

 पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पदयात्रा की 34 वीं वर्षगांठ पर छात्र युवा अधिकार मंच के युवाओं ने कदम चौराहा स्थित शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थल से शहीद चौक स्थित गांधी की प्रतिमा तक संकल्प मार्च निकाला। गांधी प्रतिमा के पास पहुंचकर नौजवानों ने चंद्रशेखर की याद में नारे लगाए।
इस मौके पर युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदात अनवर, युवा अधिकार मंच के संयोजक बाबूल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष समी कुमार सिंह, विशाल प्रताप सिंह, विकास पांडेय लाला, मदन, संचेश, मनेंद्र, अनुभव, उपेंद्र सिंह, मुकेश, अजीत सिंह, अविनाश सिंह, अरविंद यादव, राघवेंद्र प्रताप गोलू आदि मौजूद रहे। संचालन विकास ने किया।