Saturday , January 18 2025

बलिया :एक ही रात टूटे चार दुकानों के ताले, दहशत

 

बिल्थरारोड (बलिया): भीमपुरा थाना क्षेत्र के किड़िहरापुर नहर कालोनी की तीन दुकानों व रेलवे क्रा¨सग स्थित एक गुमटी सहित चार दुकानों का बुधवार की रात ताला चटका चोरों ने हजारों के सामान व नगदी समेटा। एक ही रात हुई चोरी से क्षेत्र के व्यापारियों व आम लोगों में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।