Wednesday , December 18 2024

मऊ : रोशनदान तोड़कर घुसे मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख की चोरी

unnamed

मर्यादपुर बाजार में गुरुवार की रात रोशनदान तोड़कर घुसे चोरों ने नगदी समेत डेढ़ लाख का सामान उठा ले गये। सुबह आस- पास के दुकानदारों को जानकारी होने पर दुकानदार मौके पर पहुंचा। रात में बाजार में गश्त पर पुलिस को घटना की भनक तक नहीं चली। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। दुकानदारों ने शीघ्र घटना का खुलासा करने के लिये पुलिस को चेतावनी दी।

मर्यादपुर गांव निवासी दिनेश मौर्य अपनी दुकान को शाम को बंद करके बाजार से घर आ गया। शुक्रवार की सुबह दुकान के आस- पास के लोगों से जानकारी मिली की दुकान में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही भाग कर वह अपनी दुकान पर आया। भीतर जाकर देखा तो 15 हजार रुपये नगद, 20 मोबाइल सेट, रिचार्ज कूपन समेत डेढ़ लाख रुपये के सामान चोरी चले गये थे। चोर दुकान का रोशनदान तोड़कर घुसे थे। इसे देखकर दुकानदार आवाक हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। रात में गश्त पर पुलिस को बाजार में चोरी की घटना की जानकारी तक नहीं चली। चोरी को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है।