Wednesday , February 26 2025

बनारस में किराएदारों का होगा सत्यापन

आदमपुर थाना अंतर्गत कज्जाकपुरा चौराहे पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा हुई।

एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट शहरी इलाकों में किरायेदारों का सत्यापन कराएगा। इसका मकसद छोटे बड़े अपराधों पर अंकुश लगाना है। सत्यापन प्रक्रिया में स्थानीय लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण होगा। वहीं बैठक में आए पार्षदों समेत अन्य लोगों ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बिजली विभाग और जलकल विभाग के जेई और कर्मचारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए हिदायत दी गई।