Wednesday , February 26 2025

यूपी: राष्ट्रपति कोविंद ने आंबेडकर स्मारक का किया शिलान्यास, राज्यपाल-मुख्यमंत्री रहे मौजूद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को लोकभवन से भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया। इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

बता दें कि ऐशबाग में आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि जहां भी दलित, पिछड़ों और वंचितों के लिए न्याय की बात आएगी वहां बाबा साहेब का नाम पूरे सम्मान से लिया जाएगा।