Wednesday , January 15 2025

IND tour of SL 2021: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया- टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए शिखर धवन को क्या करना होगा

लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम की कमान इस बार शिखर धवन के हाथों में है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और कई अन्य सीनियर क्रिकेटरों के फर्स्ट टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका में लिमिटेड ओवरों में भारतीय टीम की कप्तानी करने से निश्चित रूप से धवन के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने का रास्ता खुल गया है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना ​​​​है कि धवन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए श्रीलंका में रन बनाने होंगे। 

स्टार स्पोटर्स के गेम प्लान में बोलते हुए लक्ष्मण ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर धवन को इसलिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि उन्होंने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिमिटेड ओवरों में टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा जताई है। ऐसे में धवन को टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए काफी कम्पटीशन का सामना करना पड़ेगा।  

पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा, ‘ धवन ने व्हाइट बॉल के क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं और इसका इनाम उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम के कप्तान के रूप में मिला है। साथ ही वह इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। लेकिन शिखर धवन खुद भी जानते होंगे, कि उन्हें इस दौरे पर क्या करना है। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में उन्हें क्या करना हैं। उन्हें आगामी दौरे पर रन बनाने होंगे क्योंकि आगे उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनर बल्लेबाज के लिए काफी कड़ा कम्पटीशन है। विराट कोहली ने भी साफ कहा है कि वो टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करना चाहते हैं। इसलिए शिखर को रन बनाने होंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ इसलिए, वह भारतीय टीम का कप्तान बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपने देश के टीम का कप्तान बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद गर्व की बात है। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि उन्हें अपनी जगह सुरक्षित रखने के लिए रन बनाने ही होंगे।’ 

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से कोलंबो में होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। टी20 मुकाबले 21 जुलाई से खेले जाएंगे। इस दौरे में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे।