Wednesday , January 15 2025

बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों को लेकर तैयार किया ब्लूप्रिंट, जानिए कब होगा मेगा ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों को जोड़ने के लिए बीसीसीआई ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इस ब्लूप्रिंट में नई टीमों के अलावा खिलाड़ियों के रिटेशन नियम, मेगा ऑक्शन, पर्स की सैलरी बढ़ाने और ताजा मीडिया राइट्स के टेंडर जैसे मुद्दे शामिल हैं। अगस्त के महीने में आईपीएल की नई टीमों के लिए टेंडर निकाला जाएगा और अक्टूबर तक इसकी प्रकिया पूरी होनी की उम्मीद है। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन करने की तैयारियां की जा रही हैं। 

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ने के लिए इस साल अगस्त में टेंडर निकालेगा और अक्टूबर के बीच में नई टीमों का ऐलान किया जाएगा। कोलकाता स्थित संजीव गोयनका ग्रुप, द अडानी ग्रुप, ऑरोबिंदो फार्मा लिमिटेड और टोरेंट ग्रुप ने नई टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों की पर्स सैलरी को भी बढ़ाने की तैयारी में है। पर्स सैलरी को 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ किया जाएगा और 2024 के सीजन से पहले अगले तीन साल में पर्स सैलरी 90 से 95 करोड़, 95 से 100 करोड़ की जाएगी। फ्रेंचाइजी को कम से कम 75 प्रतिशत पर्स सैलरी खर्च करना अनिवार्य होगा। मेगा ऑक्शन इसी साल दिसंबर में आयोजित होने की उम्मीद है।

बीसीसीआई खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों में भी कुछ बदलाव करेगी। हर टीम को चार प्लेयर को रिटेन करना होगा। फ्रेंचाइजी या तो 3 भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकेगी या फिर दो भारतीय प्लेयर और 2 विदेशी खिलाड़ी को। तीन खिलाड़ी को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी के पर्स सैलरी में 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये कम होंगे। वहीं, दो खिलाड़ी को रिटेन करने की स्थिति में 12.5 करोड़ और 8.5 करोड़ पर्स सैलरी से कट जाएंगे। एक प्लेयर को रिटेन करने पर 12.5 करोड़ की कटौती होगी। इसके साथ ही बीसीसीआई बड़े मीडिया राइट्स ऑक्शन की भी तैयारी कर रहा है। जिसके लिए जनवरी 2022 में टेंडर निकाले जाने की उम्मीद है।