Wednesday , February 26 2025

बिहार पंचायत चुनाव 2021: दुर्दांत अपराधियों की लिस्‍ट तैयार होगी, थानेदारों को मिला ये आदेश

पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने एवं सफेदपोशों पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ सीसीए तीन एवं सीसीए 12 के तहत कार्रवाई की संचिका तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि  पिछले माह की तुलना में  इस माह सवा गुना मामला निष्पादन किया गया है। शराब के मामले में 6998 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी है। वहीं 720015 लीटर विनष्टिकरण भी किया गया है।  जून माह में 126 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें हत्या के 8, लूट के छह अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।

मासिक अपराध गोष्ठी के मौके पर थाना स्तर पर गुंडा पंजी, शराब के साथ गिरफ्तार अपराधियों कि थाना स्तर पर परेड, फरार चल रहे अपराधियों पर निगरानी करने के साथ-साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए गये। इस अवसर पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मनी पासवान, थानाध्यक्ष लक्ष्मण, राम रामचंद्र यादव आदि उपस्थित थे।