Thursday , February 27 2025

संस्कृत विवि में अगले सत्र में 92 दिन अवकाश

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ने बुधवार को विश्वविद्यालय का शैक्षणिक और अवकाश कैलेंडर जारी किया। कैलेंडर के मुताबिक सत्र 2021-22 में विश्वविद्यालय में कुल 92 दिनों का अवकाश रहेगा। कोविड काल में हर महीने की अष्टमी और प्रतिपदा की छुट्टियों के स्थान पर हर रविवार को अवकाश रहेगा। शैक्षणिक कैलेंडर में विश्वविद्यालय में अगले सत्र की परीक्षाओं, फार्म भरने की तिथियों और सालभर के विविध कार्यक्रमों की जानकारी है।