Thursday , February 27 2025

स्वीडन में एक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत

स्वीडन में ओरेब्रो के बाहर एक हवाईअड्डे के साथ स्काईडाइविंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। स्वीडिश पुलिस ने कहा कि गुरुवार को स्वीडन के ओरेब्रो के बाहर एक विमान दुर्घटना में सभी नौ लोग मृत पाए गए।

स्वीडन पुलिस ने कहा, “यह एक बहुत ही गंभीर दुर्घटना है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।”

पुलिस ने कहा कि डीएचसी-2 टर्बो बीवर विमान में आठ स्काईडाइवर और एक पायलट सवार था। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ओरेब्रो हवाई अड्डे पर रनवे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसके बाद इसमें आग लग गई।

प्रधान मंत्री स्टीफन लोफवेन ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे बहुत दुख है, मुझे ओरेब्रो में विमान दुर्घटना के बारे में दुखद सूचना मिली। मेरी संवेदनाएं इस कठिन समय में पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।”

2019 में भी उत्तर-पूर्व स्वीडन के उमिया शहर के बाहर स्काईडाइवर ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।