Saturday , January 18 2025

बलिया सदर से बसपा ने उतारा रामजी गुप्ता को,जिले के सभी सीटो पर उम्मीदवार तय

ramjee_gupta_bsp-1
राम जी गुप्ता का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता

बलिया । बसपा ने आज अपनी चौथी प्रत्याशियों की सूची जारी किया । जिसमे बलिया सदर से रामजी गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है । रामजी गुप्ता पिछली विधान सभा चुनाव में बसपा से टिकट नही मिलने से बागी होकर कौमी एकता दल से चुनाव लड़ा था । गुप्ता नारद राय को कड़ी टक्कर देते हुए दुसरे स्थान पर रहे । इस बार बसपा ने अपने पुराना कार्यकरता रामजी गुप्ता पर विशवास जताते हुए विधान सभा चुनाव् में उतारा है । जिले के अन्य प्रत्याशियों इस तरह है बेलथरा रोड से घूराराम,रसड़ा से उमाशंकर सिंह,सिकंदरपुर से राजनारायण यादव,फेफना से अभिराम सिंह,बांसडीह से शिवशंकर चौहान,बैरिया से जवाहर प्रसाद वर्मा।