Saturday , January 18 2025

बलिया :निर्माणाधीन सड़क पर चलने को लेकर मारपीट

brekin

अमहरा गांव में शनिवार की देर शाम निर्माणाधीन सड़क से जाने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये। इस दौरान मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हे गये। सभी घायलों का उपचार रसड़ा सीएचसी में कराया गया।

बताया जाता है कि गांव में सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। भूल से इस रास्ते एक युवक साइकिल से गुजर गया। इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते बात बढ़ गयी और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। इस दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष से 35 वर्षीय शिवनायक राजभर, 16 वर्षीया सुधा व 18 वर्षीया रिंकी तथा दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय पूर्णवासी गोंड, 45 वर्षीय वीरेन्द्र, 40 वर्षीय उसकी पत्नी कबुतरी देवी, 18 वर्षीया पुत्री कंचन व 35 वर्षीय अमरेश को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों तरफ से तीन लोगों को जेल भी भेज दिया है।