Saturday , January 18 2025

आजमगढ़ :कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बनगांव के ग्रामिणों ने कोटेदार के ऊपर अनियमितता का आरोप लगते हुए शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी अरविंद चौहान को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए ग्रामीणों  ने कहा किह गांव के कोटेदार कल्पनाथ राम कभी न तो राशन का वितरण ठीक ढंग से करता है और न ही मिट्टी तेल देता है। वितरण को लेकर कोटेदार से हर महीने किचकिच होती है। बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारक भी कोटेदार के रवैये से परेसान रहते हैं और चीनी तो कभी मिलती ही नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इनका निर्धारण तीन दिन में नहीं हुआ तो लालगंज एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। वहीं बीडीओ तरवां अरविन्द चौहान का कहना है कि बनगांव के ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत की है तो इसकी जांच शीघ्र कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वाले में बड़ी ¨सह, उपेंद्र ¨सह, सुभाष ¨सह, जयदेव मिश्रा, शेख हामिद, रामजी, फौदार, केशव ¨सह, सुनील सिंह , महतिम , सतेंद्र पांडेय, संकठा सिंह , मनोज, धर्मेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।