Sunday , February 23 2025

बलिया :अगलगने से पांच झोपड़ियां खाक, भैंस-पड़िया मरीं

brekin

परसिया गांव में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में चार परिवारों की पांच रिहायशी झोपड़ियां और उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान, नगदी आदि जलकर खाक हो गया। एक भैंस तथा एक पड़िया भी जलकर मर गयीं।

बताया जाता है कि शनिवार की रात 8 बजे परसिया गांव के कन्हैया गोंड़ की झोपड़ी से अचानक आग की लपट उठने लगी। जबतक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, आग ने कन्हैया की दो तथा गुड्डू गोंड़, छोटेलाल गोंड तथा हरिशंकर साहनी की एक-एक झोपड़ियों को अपने जद में ले लिया। देखते ही देखते उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में कन्हैया गोड़ की एक भैंस तथा एक पड़िया बुरी तरह झुलस कर मर गयी। प्रधान रामकुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करायी।