Friday , November 22 2024

IND vs ENG: ऋषभ पंत के कोविड पॉजिटिव होने पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए

भारत के पूर्व क्रिकेटर रतिंदर सिंह सोढ़ी ने इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदार होने की जरूरत है। ऋषभ पंत और भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से डरहम की यात्रा नहीं करेंगे। बाकी भारतीय टीम डरहम में इकठ्ठा हो गई है, जो 20 से 22 जुलाई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इन दोनों के अलावा बॉलिंग कोच बी अरुण, रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन को भी गरानी के नजदीकी संपर्क में रहने की वजह से लंदन के होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। 

सोढ़ी ने इंडिया न्यूज से कहा,’ हम उस  प्लेइंग इलेवन के बारे में सोच रहे थे जो खेली जाएगी, कौन से खिलाड़ी अच्छी लय में हैं, लेकिन अब दोनों विकेटकीपर मौजूद नहीं हैं। उम्मीद है कि केएल राहुल को विकेट कीपिंग नहीं करनी पड़ेगी। ये बहुत दुखद है क्योंकि आप सीरीज के पहले दो मैचों प्रैक्टिस मैचों का लाभ उठाना चाहते हैं। आप रन बनाना चाहते हैं और खेलेने के आदी होना चाहते हैं। लेकिन अब डर ये होगा कि कोई और संक्रमित ना हो जाए। खिलाड़ियों का माइडसेंट बैकफुट पर होगा, दो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पंत को यूरो कप के एक मुकाबले में वेम्बली स्टेडियम में देखा गया था।