Wednesday , February 26 2025

बीएचयू के एमसीएच विंग की फाल्स सीलिंग गिरी, पीएम मोदी ने एक दिन पहले किया था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के जिस एमसीएच विंग का गुरुवार को उद्धघाटन किया था उसकी फाल्स सीलिंग शुक्रवार को गिर गई। यहां शनिवार से ओपीडी भी शुरू होनी थी। बीएचयू आईआईटी के खेल मैदान से इस एमसीएच विंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी निरीक्षण भी करने पहुंचे थे। यहां करीब आधे घण्टे तक निरीक्षण करने के साथ ही पीएम मोदी ने डॉक्टरों से संवाद भी किया था।

पीएम मोदी के उद्धघाटन और निरीक्षण के 24 घण्टे के अंदर ही इसके गिरने से सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अगर फाल्स सीलिंग 24 घण्टे पहले या 24 घण्टे बाद गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 24 घण्टे पहले यानी गुरुवार को यहां पीएम मोदी का दौरा था और 24 घण्टे बाद शनिवार को  ओपीडी शुरू होनी है। जिस हिस्से की सीलिंग गिरी है, पीएम मोदी उधर भी गए थे।