Thursday , January 16 2025

वर्ल्ड कप 2007 की जीत पर गौतम गंभीर बोले, उस जीत को भूलकर आगे बढ़े भारत

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों का बंटवारा हो चुका है। जिस मैच का सबको बेसब्री से इंतजार था, दर्शकों को उसका आनंद लीग राउंड में ही देखने को मिलेगा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है। इसकी घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर लोग भारत-पाकिस्तान मैच को लाकर काफी उत्साहित दिखे। फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल की यादों को शेयर कर रहे थे। ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने ‘टी-20 वर्ल्ड कप स्पेशल’नाम से एक शो शुरू किया। इसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा बतौर एक्सपर्ट शामिल थे। इस बातचीत में गंभीर ने कहा है कि हमें अब उस जीत से बाहर आना होगा, और ऐसे और इतिहास बनाने होंगे।

स्टार स्पोर्ट्स के इस शो में बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘हां, 2007 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा होना मेरे लिए खास था, लेकिन अब मैं उसे भूल चुका हूं। ईमानदारी से कहूं तो भारत को भी अब 2007 से बाहर आना चाहिए। उस जीत को तकरीबन 13 साल हो गए, और मुझे लगता है कि हमें 2007 और 2011 की जीत से बाहर आना चाहिए।’ शो में मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी गंभीर की बात का समर्थन करते हुए कहा,’व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए वह पल खास था, लेकिन मैं गंभीर की बात से सहमत हूँ। मुझे लगता है 2007 में हमने वो हासिल कर लिया था, इसलिए हमें पता है कि वह हासिल किया जा सकता है।’

गंभीर कई मौकों पर ऐसा कह चुके हैं, कि हमें उन जीतों को भूलकर नया इतिहास लिखना होगा। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। भारत को 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालीफाई हो कर आई हुई दो टीमें होंगी। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और क्वालीफाई हो कर आई हुई दो टीमें होंगी। वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेले यूएई, अबु धाबी और शारजाह में जबकि क्वालीफायर मैच ओमान में खेले जाएंगे।